63 बेहतरीन शिक्षक दिवस की शुभकामनाये – Teachers Day Hindi Quotes हिंदी Indian Festivals by Pushkar Agarwal - 5th September 202022nd May 20210 Teachers Day Thought in Hindi Teachers Day Hindi Quotes सत्य न्याय की राह पर चलना शिक्षक सिखाते है, जीवन संघर्षों से लड़ना हमें सिखाते है, कोटि-कोटि नमन है उस गुरू को, जीवन को जीना हमें सिखाते हैं || Click To Tweet Teachers Day Hindi Quotes आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाईगणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायीबारंबार नमन करता हूँ…स्वीकार करें बधाईHappy Teachers Day! मेरे अन्दर जिज्ञासा का बीज बोने और मेरी कल्पना को प्रज्ज्वलित करने के लिए ताकि मैं जीवन में आगे बढ़ सकूँ और सफलता प्राप्त कर सकूँ मैं आपका तहे दिल से आभारी हूँ. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रशंसा, भक्ति, शिक्षा, प्रेरणा और करुणा आप में ये सब विद्यमान हैं.आप मेरे जीवन के सबसे महत्त्वपूर्ण लोगों में से एक हैं.आप जैसा अध्यापक देने के लिए मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूँ. अपना ज्ञान का भण्डार हमारे साथ शेयर करने के लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे.शिक्षक दिवस पर हमारा अभिवादन स्वीकार करें. Teachers Day Hindi Quotes मेरे गणित के सवाल, मेरे दिल की उलझन और मेरे भविष्य की समस्याएं सुलझाने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद. Click To Tweet शिक्षक दिवस पर ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वो आपका जीवन खुशियों से भर दें,आप सचमुच एक अदभुत टीचर हैं,और आप सिर्फ बेस्ट डिजर्व करते हैं.Happy Teachers Day आप मेरे जीवन की चिंगारी हैं, प्रेरणा हैं, गाइड हैं…आप ही मेरे जीवन का प्रकाश स्तम्भ हैं.मैं मन की गहराइयों से आपका आभारी हूँ.शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं Also, See :- 37 बेहतरीन गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 2020 किताबें, खेल, होमवर्क और ज्ञान,आप हमारी सफलता के स्तम्भ हैं और कक्षा में आप सर्वश्रेष्ठ हैं. Teachers Day Hindi Quotes आज मैं आपके निस्वार्थ, समर्पित, मेहनती और कक्षा में सबसे बुद्धिमान व्यक्ति होने का उत्सव मनाता हूं। मैं आपका छात्र बनने के लिए आभारी हूँ. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं! हमारा भविष्य बनाने के लिए आप जो भी बलिदान देते हैंउसके लिए आप एक ख़ास पहचान के हकदार हैं.हमारे लिए आप सिर्फ एक टीचर से बढ़ कर हैं. Teachers Day Wishes in Hindi Teachers Day Hindi Quotes मुझे अपना छात्र बनाने के लिए मैं आपका आभारी हूँ. मुझे मेरा सर्वश्रेष्ठ देने की चुनौती देने के लिए और मेरे अन्दर सीखने का जूनून भरने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. Happy Teachers Day Click To Tweet सबसे अच्छा शिक्षक आपको उत्तर नहीं देता,वो आपके अन्दर उत्तर खुद ढूँढने की चिंगारी जला देता है. हैप्पी टीचर्स डे मेरी प्यारी रिटायर्ड टीचर के लिए… आपने सालों तक हजारों बच्चों का करियर बनाने में अपना एफर्ट लगाया और उनकी ज़िन्दगी संवार दी. मैं दिल से आपको धन्यवाद देता हूँ और आपके स्वस्थ और लम्बे जीवन की कामना करता हूँ. अगर आज भी कोई मुझसे पूछे कि मेरी फेवरेट टीचर का क्या नाम है तो मैं आप ही का नाम लूँगा. ये खूबसूरत कार्ड उन सभी सेवानिवृत्त अध्यापकों व अध्यापिकाओं के लिए हैं जिन्होंने ने हमें सालों तक पढ़ाया. उनकी कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि आज इस स्कूल के स्टूडेंट्स पूरी दुनिया में अपना नाम रौशन कर रहे हैं. आज टीचर्स डे के अवसर पर मैं सभी टीचर्स को दिल से धन्यवाद देता हूँ.Happy Teachers Day Also, See:- 56 Best Janmashtami Quotes, Wishes, Status, Images, Videos in Hindi हम सभी विद्यार्थियों की तरफ से यह छोटा सा उपहार स्वीकार करिए.हम आशा करते हैं ये आपको याद दिलाएगा कि आप कितने महान टीचर थे.शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! Teachers Day Hindi Quotes जीवन में कभी हार न माननासंघर्षों से कभी न भागनामुसीबतों का करना डट कर सामनाहो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलनाये आप ही तो हमें सिखाते हैंइसलिए शिक्षक कहलाते हैं शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को कोटि-कोटि नमनऔर हमारी कक्षा की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित! हैप्पी टीचर्स डे Teachers Day Hindi Quotes जीने की कला सिखाते शिक्षकज्ञान की कीमत बताते शिक्षकपुस्तकों के होने से कुछ नहीं होताअगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक Pages: 1 2 3 4 5 6 7