इतने पावन अवसर पर श्री गणेश जी का आशीर्वाद आप पर और आपके चाहने वालो पर बना रहे। इस खुशी के त्यौहार पर इन 37 बेहतरीन गणेश चतुर्थी की शुभकामनाओ ( Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi ) को अपने दोस्तों और अपने परिवार वालो के साथ शेयर करें ताकि उनका यह दिन और भी मनोरंजक और बप्पा के आशीर्वाद से भरपूर हो जाये।
Also see:- 75 All Top Ganesh Chaturthi Wishes for 2020 in English
Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi
गणपति बप्पा जब भी आते,
भर जाते है खुशियों से झोली,
आर्शीवाद देकर ले जाते है,
दु:खों की टोली।
Happy Ganesh Chaturthi
मीठे है लड्डू, मीठा है भोग,
प्यार से बोल मीठे-मीठे बोल,
गणपति बप्पा मोरिया।
Also see:- एपीजे अब्दुल कलाम के 53 अद्भुत विचार जो आपको प्रेरणा से भर देंगे
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो
आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,
आपकी लाइफ गणेश जी की सूंड जितनी बड़ी हो
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो
Bolo Ganpati Bappa Moraiyaa!!!
Ganesh Chaturthi SMS in Hindi
आपका और खुशियों का,
जन्म जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो।।
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।।
Happy Ganesh Chaturthi
Also see:- 56 Best Janmashtami Quotes, Wishes, Status, Images, Videos in Hindi
बप्पा की भक्ति, हर विघ्न से मुक्ति
बप्पा का आशीर्वाद, हर जन्म आपके साथ
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं।।
मूषक की सवारी तेरी,
हर घर में पहरेदारी तेरी,
तेरे बिना कोई काज ना होय,
तेरी ज्योति कभी ना हारी।
हैप्पी गणेश चतुर्थी
Ganesh Ji Shayri in Hindi
तेरी भक्ति तो वरदान है,
जो कमाए वो धनवान है,
बिन किनारे की कश्ती है,
वो देवा तुझसे जो अन्जान है।
गणपति बप्पा मोरिया
वो कृपालु है, वो दयालु है,
सच्चे मन से जो भी जाता है,
गणपति जी के दरबार,
वो खाली हाथ कभी नहीं लौट के आता है!
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Ganesh Chaturthi FB Status in Hindi
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..।।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।
आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता हैं
Ganpati Bappa Morya
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Ganesh Chaturthi Images with Wishes
धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे।
“गणेशजी” से बस यही दुआ हैं।।
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे।।
भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले।
जीवन में न आये कोई गम!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आयी बधाई लेके साथ,
अब आँखे खोलो और देखो एक मैसेज आया हैं
गणेश चतुर्थी की शुभकामना साथ लाया हैं
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा!!
Ganesh Chaturthi Images in Hindi
एक, दो, तीन, चार,
गणपति की जय जयकार,
गणपति बप्पा जिसने बोला ,
उसका बेड़ा पार है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई
निराला सजा है मेरे बाबा का दरबार,भक्तों की लगी है कतार,हो रही है सबकी मनोकामना पूर्ण,आप भी पधारें गणेश जी के दरबारगणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई Click To Tweet
शिव और पार्वती के पुत्र,
आ रहे है रिद्धि-सिद्धि को लेकर,
करने आप की मंगल कामना पूर्ण,
स्वागत करो गणपति जी का।
Happy Ganesh Chaturthi
संकट को जो हरता है,
अमंगल को मंगल करता है,
खुशियों से झोली भर देता है,
गणपति जी जब घर आते है।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
सबसे पहले आप का पूजन होता,
महलों में भी आपके नाम का गणेश द्वार होता,
सबसे प्यारे सबसे कृपालु मेरे गणपति बप्पा।
हैप्पी गणेश चतुर्थी
गणपति आपको खूब नूर दे,
सफलता आपको भरपूर दें,
जब जाएं गणपति के दरबार,
तो बप्पा आपके हर दु:ख दूर करें।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।
देवों के देव गणपति बप्पा,
जिस घर पधारे सुख-समृद्धि होए,
जो मन से पुकारे बप्पा को,
उसके साथ हर पल गणपति होए।
Ganesh Chaturthi Best Wishes
गणेश जी का रूप निराला है,
सब ने इनको सबसे पहले माना है,
जिस पर भी आता है संकट,
उसे इन्हीं ने तो संभाला है।
Happy Ganesh Chaturthi
सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया; कृपा सिन्धु जय मोरया, बुद्धि विधाता मोरया; गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया! गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!
- 15Shares