शिक्षकों का हमारे जीवन में बहुत बढ़ा योगदान होता है। उनकी ही वजह से हम जीवन की सचाई जान पाते है। इसलिए आज इस पावन शिक्षक दिवस पर अपने गुरुजनों को ये दिल को छू लेने वाली शायरियाँ अथवा शुभकामनाये ( Teachers Day Hindi Quotes & Wishes ) भेजकर अपना प्यार और सम्मान उनके प्रति व्यक्त करे।
Teachers Day Hindi Quotes
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वर
गुरुर्शाक्षात परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नम:
दिया ज्ञान का भण्डार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए
Also, See:- 143 Catchy Teachers’ Day Quotes, Wishes, Images, etc!
Waqt or Teacher mei
Thoda sa Fark hota hai
Techer sikha kar imthan leta hai
Or waqt imthan lekar sikhata hai
Teachers Day Shayari
शिक्षक ईश्वर से बढ़कर है,
ये कबीर बतलाते है,
क्योंकि शिक्षक ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं।
Teachers Day Hindi Shayari
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा, मन ही मन मैं सोचूं, चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा, अगर जीवन भी अपना दे दूँ || Click To Tweet
Teachers Day Best Shayari
खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें,
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया।
ज्ञान का दीप जला मन में,
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया |
कैसे चुकाऊं मोल
होवे है कीमत हीरे-मोती की
पर गुरु होवे है अनमोल
Teachers Day Poem in Hindi
आपसे ही सीखा आपसे ही जाना
आप को ही हमने गुरु है माना
न होते आप तो हम आज क्या होते?
बे मकसद ज़िन्दगी यूँही गुमनामी में बिता रहे होते
दुनिया के बेस्ट टीचर का अवार्ड डिक्लेअर हो गया है… और ये अवार्ड जाता है आपको… आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं! Click To Tweet
आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर
गर्व से उठते हैं हमारे सर, हम रहे ना रहे कल
याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।
आप बस एक टीचर नहीं हैं, बल्कि मेरे लिए एक सच्ची प्रेरणा हैं.
आपने सिर्फ अपना काम नहीं किया बल्कि उससे कहीं अधिक हमारे लिए कर डाला.
आपने मुझे तब गाइड किया जब मैं भटक गया था
आपने मुझे तब सपोर्ट किया जब किसी को मुझपर भरोसा नहीं था
आपने हमेशा मुझे अच्छी बातें सिखायीं
मैं आपसे बार-बार तो नहीं कह पाता, लेकिन जब भी कहता हूँ दिल से कहता हूँ—
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Also, See:- 123 Powerful Sadhguru Quotes on Life, Love, Relationship, Shiva, etc!
Teachers Day Thought in Hindi
सत्य न्याय की राह पर चलना शिक्षक सिखाते है, जीवन संघर्षों से लड़ना हमें सिखाते है, कोटि-कोटि नमन है उस गुरू को, जीवन को जीना हमें सिखाते हैं || Click To Tweet
आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी
बारंबार नमन करता हूँ…स्वीकार करें बधाई
Happy Teachers Day!
मेरे अन्दर जिज्ञासा का बीज बोने और मेरी कल्पना को प्रज्ज्वलित करने के लिए ताकि मैं जीवन में आगे बढ़ सकूँ और सफलता प्राप्त कर सकूँ मैं आपका तहे दिल से आभारी हूँ. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
प्रशंसा, भक्ति, शिक्षा, प्रेरणा और करुणा आप में ये सब विद्यमान हैं.
आप मेरे जीवन के सबसे महत्त्वपूर्ण लोगों में से एक हैं.
आप जैसा अध्यापक देने के लिए मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूँ.
अपना ज्ञान का भण्डार हमारे साथ शेयर करने के लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे.
शिक्षक दिवस पर हमारा अभिवादन स्वीकार करें.
मेरे गणित के सवाल, मेरे दिल की उलझन और मेरे भविष्य की समस्याएं सुलझाने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद. Click To Tweet
शिक्षक दिवस पर ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वो आपका जीवन खुशियों से भर दें,
आप सचमुच एक अदभुत टीचर हैं,
और आप सिर्फ बेस्ट डिजर्व करते हैं.
Happy Teachers Day
आप मेरे जीवन की चिंगारी हैं, प्रेरणा हैं, गाइड हैं…
आप ही मेरे जीवन का प्रकाश स्तम्भ हैं.
मैं मन की गहराइयों से आपका आभारी हूँ.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
Also, See :- 37 बेहतरीन गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 2020
किताबें, खेल, होमवर्क और ज्ञान,
आप हमारी सफलता के स्तम्भ हैं और कक्षा में आप सर्वश्रेष्ठ हैं.
आज मैं आपके निस्वार्थ, समर्पित, मेहनती और कक्षा में सबसे बुद्धिमान व्यक्ति होने का उत्सव मनाता हूं। मैं आपका छात्र बनने के लिए आभारी हूँ. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
हमारा भविष्य बनाने के लिए आप जो भी बलिदान देते हैं
उसके लिए आप एक ख़ास पहचान के हकदार हैं.
हमारे लिए आप सिर्फ एक टीचर से बढ़ कर हैं.
Teachers Day Wishes in Hindi
मुझे अपना छात्र बनाने के लिए मैं आपका आभारी हूँ. मुझे मेरा सर्वश्रेष्ठ देने की चुनौती देने के लिए और मेरे अन्दर सीखने का जूनून भरने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. Happy Teachers Day Click To Tweet
सबसे अच्छा शिक्षक आपको उत्तर नहीं देता,
वो आपके अन्दर उत्तर खुद ढूँढने की चिंगारी जला देता है. हैप्पी टीचर्स डे
मेरी प्यारी रिटायर्ड टीचर के लिए… आपने सालों तक हजारों बच्चों का करियर बनाने में अपना एफर्ट लगाया और उनकी ज़िन्दगी संवार दी. मैं दिल से आपको धन्यवाद देता हूँ और आपके स्वस्थ और लम्बे जीवन की कामना करता हूँ. अगर आज भी कोई मुझसे पूछे कि मेरी फेवरेट टीचर का क्या नाम है तो मैं आप ही का नाम लूँगा.
ये खूबसूरत कार्ड उन सभी सेवानिवृत्त अध्यापकों व अध्यापिकाओं के लिए हैं जिन्होंने ने हमें सालों तक पढ़ाया. उनकी कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि आज इस स्कूल के स्टूडेंट्स पूरी दुनिया में अपना नाम रौशन कर रहे हैं. आज टीचर्स डे के अवसर पर मैं सभी टीचर्स को दिल से धन्यवाद देता हूँ.
Happy Teachers Day
Also, See:- 56 Best Janmashtami Quotes, Wishes, Status, Images, Videos in Hindi
हम सभी विद्यार्थियों की तरफ से यह छोटा सा उपहार स्वीकार करिए.
हम आशा करते हैं ये आपको याद दिलाएगा कि आप कितने महान टीचर थे.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जीवन में कभी हार न मानना
संघर्षों से कभी न भागना
मुसीबतों का करना डट कर सामना
हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं
इसलिए शिक्षक कहलाते हैं
शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को कोटि-कोटि नमन
और हमारी कक्षा की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित! हैप्पी टीचर्स डे
जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
Teachers Day Lines in Hindi
माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा , पर शिक्षक सिखाता है जीना, जीवन एक सच्चा , शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई! Click To Tweet
दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
मेरे जीवन में आने वाले हर एक शिक्षक को शत-शत नमन
मेरे लिए आप सिर्फ एक टीचर नहीं बल्कि मेरे फ्रेंड,
फिलॉसफर और गाइड हैं.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
Also, See:- 141 Best Guru Purnima Quotes to thank your Teachers
Sabse achcha shikshak aapko uttar nahi deta,
Woh aapke andar uttar khud dhundne ki chingari jala deta hai.
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं
इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम
Teachers Day Images
आज टीचर्स डे के दिन हम आपसे बताना चाहते हैं कि आप जिस तरह से हमें पढ़ाते हैं…
हमारा ध्यान रखते हैं…
हमें प्यार करते हैं…
वो आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनाता है.
हैप्पी टीचर्स डे
Shikshak wah vyakti hai,
Jo apne anubhavo ka nichod apne chatro ko batlata hai,
Aur galtiyon se seekh lene ko prerit karta hai.
डियर मैम
आपने हमेशा मुझे अपना बेस्ट देने के लिए inspire किया है,
आपकी वजह से ही मैंने अपने लक्ष्यों को पूरा करना सीखा है…
मुझे एक ही व्यक्ति में गुरु, मित्र, अनुशासन, प्रेम सब कुछ मिल गया है….
और वो व्यक्ति आप हैं.
प्रिय टीचर, मुझे हमेशा सपोर्ट करने और मेरा मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद.
यदि मुझे हमेशा आपका आशीर्वाद मिल पाता तो मैं उसी तरह सफल होता जाता जैसे मैं होता आया हूँ
आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं, आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है. आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं. Click To Tweet
मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया.
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया
गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती,अंबर कहते
कहती यही तराना.
गुरू आप ही पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना…
मेरा नमन हर शिक्षक को !
जो बनाए हमें इंसान ,
और दे सही-गलत की पहचान ,
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
Guru teri mahima ko main kaise karu bayan, Likhne baithu jo teri mahima to yeh ambar chota pad jaye, Aese mere Guru hain, Jo sab ko insaniyat ka paath padhaye, Unke charno me hum sheesh jhuka kar shraddha suman arpit karte jaaye. Click To Tweet
Gyan to kitabo me bhi likha hota hai,
Us gyan ko jiwan ke anubhav ke sath jodkar,
Shikshak hume jo shiksha dete hai. Wah humara jivan sarthak banati hai.
Happy Teachers Day
Guru ki koi umar nahi hoti,
Agar aap apne se choti umar ke insan se bhi kuch sikhte hain,
To woh aapka guru hota hai.
‘गुरु का महत्व कभी होगा न कम
भले कर लें कितनी भी उन्नति हम
वैसे तो इंटरनेट पर है हर प्रकार का ज्ञान
पर अच्छे-बुरे की नहीं है उसे पहचान
क्या दूं गुरु दक्षिणा
मन ही मन में ये सोचूं
चुका न सकूं कर्ज तुम्हारा
अपना चाहे जीवन सारा दे दूं’
आपसे ही सीखा,
आपसे ही जाना
आप ही को हमने
गुरु है माना,
सीखा है सब कुछ
आपसे हमने,
कलम का मतलब
आपसे है जाना
Happy Teacher Day 2020
‘सही क्या है गलत क्या है
ये सबक पढ़ाते हैं आप
झूठ क्या है और सच क्या
ये बात समझाते हैं आप
जब सुलझता नहीं कुछ भी
राहों को सरल बनाते हैं आप’
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
Teachers Day Quotes Images
दिया ज्ञान का भण्डार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए
Happy Teachers Day 2020
माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु हैं
जिससे भी कुछ सिखा है हमने
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं
गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना
Teachers Day Pics
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते हैं
जीवन क्या है, समझाते हैं
वही तो हमारे सच्चे गुरू कहलाते हैं!
इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरू जनों को कोटि-कोटि अभिनंदन!
Happy Teacher’s Day 2020