63 बेहतरीन शिक्षक दिवस की शुभकामनाये – Teachers Day Hindi Quotes हिंदी Indian Festivals by Pushkar Agarwal - 5th September 202022nd May 20210 Teachers Day Poem in Hindi Teachers Day Hindi Quotes आपसे ही सीखा आपसे ही जानाआप को ही हमने गुरु है मानान होते आप तो हम आज क्या होते?बे मकसद ज़िन्दगी यूँही गुमनामी में बिता रहे होते दुनिया के बेस्ट टीचर का अवार्ड डिक्लेअर हो गया है… और ये अवार्ड जाता है आपको… आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं! Click To Tweet Teachers Day Hindi Quotes आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते होहम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते होशिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम परगर्व से उठते हैं हमारे सर, हम रहे ना रहे कलयाद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पलहमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल। आप बस एक टीचर नहीं हैं, बल्कि मेरे लिए एक सच्ची प्रेरणा हैं.आपने सिर्फ अपना काम नहीं किया बल्कि उससे कहीं अधिक हमारे लिए कर डाला. आपने मुझे तब गाइड किया जब मैं भटक गया थाआपने मुझे तब सपोर्ट किया जब किसी को मुझपर भरोसा नहीं थाआपने हमेशा मुझे अच्छी बातें सिखायींमैं आपसे बार-बार तो नहीं कह पाता, लेकिन जब भी कहता हूँ दिल से कहता हूँ— शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! Also, See:- 123 Powerful Sadhguru Quotes on Life, Love, Relationship, Shiva, etc! Pages: 1 2 3 4 5 6 7