You are here

Top 186 Raksha Bandhan Quotes for your Golden Brother & Sister

greeting cards for raksha bandhan

Raksha Bandhan Greetings

(165) “रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार हैं जिसे भाई अपने बहन को जीवन भर रक्षा करने का वचन देता हैं। ”

(167) “जब मम्मी और पापा नहीं समझते, एक बहन ज़रूर समझ जाती है।”

(168) “दोस्त आते और जाते हैं, लेकिन तुम मेरे प्यारे भाई, हेमशा मौजूद होते हो!”

(169) भाई परेशान करते हैं, इंटरफीयर करते हैं। कभी ना भूलने वाली उदासी, गुस्से और मजाक में लिप्त होते हैं। उधार लेते हैं। आपकी चीजें तोडते हैं। परीशान करते हैं। लेकिन अगर मुसीबत आती है, तब सबसे पहले वही मौजूद होते हैं। आपकी सभी लोगों से रक्षा करते हैं।

(170) ” बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है, जिसमे हमारे बचपन कि किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है! “

(171) ” वो बहन खुशकिस्मत होती है। जिसके सर पर भाई का हात होता है, हर मुश्किल में उसके साथ होता है. लड़ना झगड़ना और फिर प्यार से मानना तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं “

(172) ” अपनी दुओं में जो, उसका ज़िकर करता है,

वो भाई है जो ख़ुद से पहले, बहन की फ़िकर करता है “

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें!

(173) सावन की रिमझिम फुहार है,

रक्षाबंधन का त्यौहार है,

भाई बहन की मीठी सी तकरार है,

ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!

रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ

(174) थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता

अनोखा रिश्ता है भाई बहन का।

(175)अनोखा भी है, निराला भी है,

तकरार भी है तो प्रेम भी है,

बचपन की यादों का पिटारा है,

भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।

Happy Raksha Bandhan

(176) रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,

अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये।

(177) चंदन का टीका, रेशम का घागा,

सावन की सुगंध बारिश की फुहार,

भाई की उम्मीद बहन का प्यार,

मुबारक हो आपको

“” रक्षा -बंधन का त्योहार ! “”

(178) राखी की कीमत तुम क्या जानो,

जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो।

(179) साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,

मानते है भाई बहन देते है,

एक दुसरे को प्यार और उपहार।

हैप्पी रक्षाबंधन..

(180) बहन ने भाई को बांधा है प्यार,

कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,

यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे.!

Happy Raksha Bandhan…

(181) सारे जहान से अच्छी मेरी बहना है,

मुझे उससे कुछ कहना है,

कब आओगी बहना राखी का त्यौहार आने वाला है।

(182) कलाई पर रेशम का धागा है,

बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,

बहन को भाई से रक्षा का वादा है..!

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

(183) र = 🌹रक्षा करना बहन की 🌹

क्षा=🌹क्षमा करना बहन को 🌹

बं = 🌹 बंधन से मुक्त करना बहन को 🌹

ध = 🌹ध्यान रखना बहन का 🌹

न = 🌹नही भूलना बहन को 🌹

(184) भाई बहन का रिश्ता खास होता है,

यह खून के रिश्तो का नहीं है,

प्रेम का मोहताज होता है..!

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

(185) अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,

बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!

लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,

पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!

(186) तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं ,

लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो,

हक़ जमाती हो,

पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना।

You can say the following Raksha Bandhan Quotes to your brothers and sisters :-
1) “ We gain and lose things every day. But trust me on one thing. You’ll never lose me. I will always be here. Happy Raksha Bandhan!”
2) “We laugh and cry, we play and fight. We shared moments of happiness and sorrows, which made our bond stronger. Happy Raksha Bandhan to you Sister”
3) “This Raksha Bandhan, I pray to God that, may our bond of love continue to grow stronger with each passing year.”
4) “To have a loving relationship with a sister is not simply to have a buddy or a confident — it is to have a soulmate for life. “
5) “Having you is like having a best friend I can’t get rid of. I know whatever I do, you will still be there. Happy Raksha Bandhan ”
See More

You can wish like
1. ” One thing I never forget to pray to God is – to protect my sweet sister from all the evil and give her the world of happiness. Happy Raksha Bandhan “
2. “I love you sister till death and will always be one call away in all your needs. Happy Raksha Bandhan “
3. “I am glad to receive the most precious gift from God that is your sister, Loads of love & Happy Raksha Bandhan “
See More

Pushkar Agarwal
I am greatly interested in festivals all around the world because it helps me discover new thoughts, beliefs, and practices of different people celebrating various types of sacred rituals each having its own joy and happiness. I hope you will enjoy my blog.
https://festivals.currentnewstimes.com/
Top