139 आकर्षक हिंदी दिवस की कवितायें, शायरियाँ, स्लोगन – Hindi Diwas Par Kavita Shayari, Quotes, Slogan हिंदी Indian Festivals by Pushkar Agarwal - 13th September 202022nd May 20210 Hindi Diwas Shayari अंग्रेजी का कब तक करोंगे गुणगान,हिंदी भाषा को भी दो बराबर का सम्मान। हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति हैं. हिंदी है मातृभाषा सभी इसे जरूर अपनाएँ,अपने बच्चों को हिंदी पढ़ना जरूर सिखाएँ। अंग्रेजी पढ़ि के जदपि, सब गुन होत प्रवीन,पर निज भाषा-ज्ञान बिन, रहत हीन के हीन. वक्ताओं की ताकत भाषा,लेखक का अभिमान हैं भाषा,भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,मेरी प्यारी हिंदी भाषा. अगर हिंदी भाषा का करना है उत्थान,तो हिन्दी को अपनाना होगा,अंग्रेजी को “विषय-मात्र”,और हिंदी को “अनिवार्य” बनाना होगा। होठ खामोश थे सिसकियाँ कह गयी,द्वार बंद थे खिड़कियाँ कह गयी,कुछ हमने कहा कुछ हिंदी कह गयी,जो न कह पायें वो हिचकियाँ कह गयी. एकता ही है देश का बल,जरूरी है हिंदी का संबल. हिन्दुस्तानी हैं हम गर्व करो हिंदी भाषा पर,सम्मान देना और दिलाना दायित्व हैं हम पर. एकता की जान है,हिंदी भारत की शान हैं. हिंदी पूरे विश्व का हो गान,हिंदी को बनाये भारत की शान. जबकि हर साँस मेरी , तेरी वजह से है माँ,फिर तेरे नाम का दिन एक मुकर्रर क्यूँ हैं? एक दिन ऐसा भी आएगाहर तरफ हिंदी परचम लहराएगा,इस राष्ट्र भाषा का हर ज्ञाताविद्वान भारतवासी कहलाएगा। आप अपने बच्चों को हिंदी का महत्व समझाएं,हिंदी दिवस की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं. Also, See:- 89 Patriotic Indian Independence Day Quotes in Hindi & English Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9