
Ganesh Ji Shayri in Hindi


तेरी भक्ति तो वरदान है,
जो कमाए वो धनवान है,
बिन किनारे की कश्ती है,
वो देवा तुझसे जो अन्जान है।
गणपति बप्पा मोरिया

वो कृपालु है, वो दयालु है,
सच्चे मन से जो भी जाता है,
गणपति जी के दरबार,
वो खाली हाथ कभी नहीं लौट के आता है!
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
