You are here

89 महात्मा गाँधी जी की कही गयी वो जानदार बातें जो आपका खूब प्रोत्साहन करेंगी – Gandhi Jayanti Quotes in Hindi

Mahatma Gandhi Quotes in Hindi

Mahatma Gandhi Jayanti Wishes


gandhi jayanti quotes hindi

जो भगवान् को नहीं मानता
उसे मैं इंसान नहीं मानता और
जो गांधीजी को नहीं मानता,
उसे मैं हिन्दुस्तानी नहीं मानता।
Wishing all Indians

“Happy Gandhi Jayanti”


gandhi jayanti quotes hindi

दे दी हमे आज़ादी ,
बिना खडग बिना ढाल।
साबरमती के संत ,
तूने कर दिया कमाल।


gandhi jayanti quotes hindi

खादी थी जिसकी पहचान
वह थे मेरे बापू महान..।।


gandhi jayanti quotes hindi

पीछे मुड़े बिना ही जिसने जीना सीखा दिया,
उस महान आत्मा का आज जन्मदिन आ गया।


खादी मेरी शान हैं,
कर्म ही मेरी पूजा हैं।
सच मेरा करम हैं,
और हिंदुस्तान मेरी जान हैं।

Happy Gandhi Jayanti


Gandhi Jayanthi Wishes Images


सच्चाई का लेकर शस्त्र,
और अहिंसा का ले अस्त्र।

तूने अपना देश बचाया,
गोरों को था दूर भगाया।

दुश्मन से प्यार किया,
मानव पर उपकार किया।

गाँधी! करते तुझे नमन,
तुझे चढाते प्रेम-सुमन।

Also, See – 123 Powerful Sadhguru Quotes on Life, Love, Relationship, Shiva, etc!


अहिंसा का पुजारी,
सत्य की राह दिखाने वाला।
ईमान का पाठ पड़ा गया हमें
वो बापू लाठी वाला।


ईश्वर अल्लाह तेरे नाम
सब को सन्मति दे भगवान।
बोले तो गाँधी जयंती और
गांधीगिरी ज़िंदाबाद।

Happy Gandhi Jayanti 2020


Gandhi Jayanti Wishes in Hindi


बापू के सपनो को फिर से सजाना हैं,
देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना हैं।
बहुत गा लिया हमने आज़ादी के गानों को,
अब हमें भी देशभक्ति का फ़र्ज़ निभाना हैं।


सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा,
दो हैं जिनके हथियार,
उन हथियारों से ही तो,
कर दिया हिंदुस्तान आज़ाद,
ऐसे अमर आत्मा को करो मिलके सलाम।


बस जीवन में ये याद रखना
सच और मेहनत का सदा साथ रखना ।
बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं 
सच्चाई जहाँ भी है वहाँ उनका वास है ।

महात्मा गाँधी जयंती की शुभकामना

 


Pushkar Agarwal
I am greatly interested in festivals all around the world because it helps me discover new thoughts, beliefs, and practices of different people celebrating various types of sacred rituals each having its own joy and happiness. I hope you will enjoy my blog.
https://festivals.currentnewstimes.com/
Top