You are here

37 लाल बहादुर शास्त्री जी की वो प्रसिद्ध बाते जिसने हर भारतीय का दिल जीता – Lal Bahadur Shastri Quotes in Hindi

lal-bahadur-shastri-images

यह हिंदुस्तान के सबसे प्रसिद्ध नेताओं में से एक थे । अपने राज्य कल में प्रधान मंत्री होने के बावजूद इतने साधारण और सरल वेशभूषा में रहते थे की बिल्कुल एक आम आदमी ही लगते थे। गर्व है ऐसे महान व्यक्ति पर जिन्होंने यह मिसाल दी की आदमी अपने कपड़ो से नहीं बल्कि अपने विचारों और कार्य से जाना जाता  है। तो आइये जानते है लाल बहादुर शास्त्री जी के वो अनमोल विचार  ( Lal Bahadur Shastri Quotes in Hindi ) जिसने हर भारतीय का दिल जीत लिया था। 



Lal Bahadur Shastri Quotes in Hindi


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

“जय जवान, जय किसान। ~ लाल बहादुर शास्त्री”


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

“हम सब को अब अपने क्षेत्रों में उसी प्रकार के समर्पणउत्साह और संकल्प के साथ काम करना होगा जो एक योद्धा को उसकी रणभूमि में उत्साहित और लड़ने को प्रेरित करता हैं, और हमे सिर्फ ये बोलने तक ही सिमित ना रखकर उसे वास्तविकता में कर के दिखाना होगा।” ~ लाल बहादुर शास्त्री

Also, See – 33 Memorable Lal Bahadur Shastri Quotes & Slogans in English


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

हम सभी को अपने अपने  क्षत्रों में उसी समर्पण , उसी उत्साह, और उसी संकल्प के साथ काम करना होगा जो रणभूमि में एक योद्धा को प्रेरित और उत्साहित करती है. और यह सिर्फ बोलना नहीं है, बल्कि वास्तविकता में कर के दिखाना है. Click To Tweet
Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

“हम भले ही अपने देश की आजादी चाहते हैलेकिन उसके लिए ना ही हम किसी का शोषण करेंगे और ना ही दूसरे देशों को निचा दिखाएँगे…मैं अपने देश की स्वतंत्रता कुछ इस प्रकार चाहता हूँ कि दूसरे देश उससे कुछ सिख सकेऔर मेरे देश के संसाधनों को मानवता के लाभ के लिए प्रयोग में ले सकें।” ~ लाल बहादुर शास्त्री

और देखें  – भगत सिंह जी की यह 71 बातें, जिन्हे सुनकर कोई भी देश के लिए मर मिटे


Lal Bahadur Shastri Slogan in Hindi


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

“हमारे देश में आर्थिक मुद्दे उठाने बहुत जरूरी हैंक्योंकि उन्ही मुद्दों से हम अपने सबसे बड़े दुश्मन गरीबी और बेरोज़गारी से लड़ सकते हैं।” ~ लाल बहादुर शास्त्री


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

“हम सभी को अपने अपने क्षत्रों में उसी समर्पण उसी उत्साह और उसी संकल्प के साथ काम करना होगाजो रणभूमि में एक योद्धा को प्रेरित और उत्साहित करती है और यह सिर्फ बोलना नहीं है बल्कि वास्तविकता में कर के दिखाना है।” ~ लाल बहादुर शास्त्री


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

क़ानून का सम्मान किया जाना चाहिए ताकि हमारे लोकतंत्र की बुनियादी संरचना बरकरार रहे और और भी मजबूत बने.


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

आर्थिक मुद्दे हमारे लिए सबसे ज़रूरी हैं, और यह बेहद महत्त्वपूर्ण है कि हम अपने सबसे बड़े दुश्मन गरीबी और बेरोजगारी से लड़ें. Click To Tweet

Quotes on Lal Bahadur Shastri in Hindi


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

“हम देश के लिए आजादी चाहते हैं दुसरे लोगों का शोषण करके नहीं और न ही दुसरे देशों को हानि या फिर नीचा दिखाकर में अपने देश के लिए ऐसी आजादी चाहता हूँ ताकि दुसरे देश मेरे देश से कुछ सीख सकें।” ~ लाल बहादुर शास्त्री


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

“समाज को सच्चा लोकतंत्र कभी भी हिंसा और असत्य से हासिल नहीं किया जा सकता है।” ~ लाल बहादुर शास्त्री

और देखें  – 89 महात्मा गाँधी जी की कही गयी वो जानदार बातें जो आपका खूब प्रोत्साहन करेंगी


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

“विज्ञान और वैज्ञानिक कार्यों में सफलता असीमित या बड़े संसाधनों का प्रावधान करने से नहीं मिलती बल्कि यह समस्याओं और उद्दश्यों को बुद्धिमानी और सतर्कता से चुनने से मिलती है और सबसे बढ़कर जो चीज चाहिए वो है निरंतर कठोर परिश्रम समर्पण की।” ~ लाल बहादुर शास्त्री


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

देश के प्रति निष्ठा सभी निष्ठाओं से पहले आती है. और यह पूर्ण निष्ठा है क्योंकि इसमें कोई प्रतीक्षा नहीं कर सकता कि बदले में उसे क्या मिलता है.


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

मेरी समझ से प्रशाशन का मूल विचार यह है कि समाज को एकजुट रखा जाये ताकि वह विकास कर सके और अपने लक्ष्यों की तरफ बढ़ सके. Click To Tweet

Lal Bahadur Shastri Best Quotes in Hindi


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

लोगों को सच्चा लोकतंत्र या स्वराज कभी भी असत्य और हिंसा से प्राप्त नहीं हो सकता है.


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

“यदि मैं एक तानाशाह होता तो धर्म और राष्ट्र अलग-अलग होते। मैं धर्म के लिए जान तक दे दूंगालेकिन यह मेरा निजी मामला है राज्य का इससे कुछ लेना देना नहीं है। राष्ट्र धर्म-निरपेक्षकल्याणस्वास्थ्यसंचारविदेशी संबंधोमुद्राइत्यादि का ध्यान रखेगा लेकिन मेरे या आपके धर्म का नहींवो सबका निजी मामला है।” ~ लाल बहादुर शास्त्री

और देखें  – 33 ख़ूबसूरत जुम्मा मुबारक की शायरियाँ जो आपके दिल को छू लेंगी


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

“भ्रष्टाचार को खत्म करना कोई आसान काम नहीं है। इसे पकड़ना बहुत मुश्किल हैलेकिन में पूरे दावे के साथ कहता हूँ कि यदि हम इस परेशानी से गंभीरता के साथ नहीं निपटेंगे तो हम अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने में असफ़ल रहेंगे।” ~ लाल बहादुर शास्त्री


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

“जब स्वतंत्रता और अखंडता खतरे में होतो पूरी शक्ति से उस चुनौती का मुकाबला करना ही एकमात्र कर्त्तव्य होता है, हमें एक साथ मिलकर किसी भी प्रकार के अपेक्षित बलिदान के लिए दृढ़तापूर्वक तत्पर रहना है।” ~ लाल बहादुर शास्त्री


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

जो शाशन करते हैं उन्हें देखना चाहिए कि लोग प्रशाशन पर किस तरह प्रतिक्रिया करते हैं. अंततः , जनता ही मुखिया होती है. Click To Tweet

Famous Quotes of Lal Bahadur Shastri in Hindi


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

“मेरे विचार से पूरे देश के लिए एक संपर्क भाषा का होना आवश्यक हैअन्यथा इसका तात्पर्य यह होगा कि भाषा के आधार पर देश का विभाजन हो जाएगा। एक प्रकार से एकता छिन्न-भिन्न हो जाएगी…….. भाषा एक ऐसा सशक्त बल हैएक ऐसा कारक है जो हमें और हमारे देश को एकजुट करता है। यह क्षमता हिन्दी में है।” ~ लाल बहादुर शास्त्री

और देखें  – 139 आकर्षक हिंदी दिवस की कवितायें, शायरियाँ, स्लोगन 


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

“जैसा मैं दिखता हूँ उतना साधारण मैं हूँ नहीं।” ~ लाल बहादुर शास्त्री


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

“मेरी समझ से प्रशासन का मूल विचार यह है कि समाज को एकजुट रखा जाये ताकि वह विकास कर सके और अपने लक्ष्‍यों की तरफ बढ़ सके।” ~ लाल बहादुर शास्त्री


Lal Bahadur Shastri ji Quotes


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

“हम सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि समस्‍त विश्‍व के लिए शांति और शांतिपूर्ण विकास में विश्‍वास रखते हैं।” ~ लाल बहादुर शास्त्री


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

“यदि लगातार झगड़े होते रहेंगे तथा शत्रुता होती रहेगी तो हमारी जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। परस्पर लड़ने की बजाय हमें गरीबीबीमारी और अज्ञानता से लड़ना चाहिए। दोनों देशों की आम जनता की समस्याएंआशाएं और आकांक्षाएं एक समान हैं। उन्हें लड़ाई-झगड़ा और गोला-बारूद नहींबल्कि रोटीकपड़ा और मकान की आवश्यकता है।” ~ लाल बहादुर शास्त्री


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

 हमारी ताकत और स्थिरता के लिए हमारे सामने जो ज़रूरी काम हैं उनमे लोगों में एकता और एकजुटता स्थापित करने से बढ़ कर कोई काम नहीं है. Click To Tweet

Lal Bahadur Shastri Quotes on Farmers


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

“मुझे ग्रामीण क्षेत्रोंगांवों मेंएक मामूली कार्यकर्ता के रूप में लगभग पचास वर्ष तक कार्य करना पड़ा हैइसलिए मेरा ध्यान स्वतः ही उन लोगों की ओर तथा उन क्षेत्रों के हालात पर चला जाता है। मेरे दिमाग में यह बात आती है कि सर्वप्रथम उन लोगों को राहत दी जाए। हर रोजहर समय मैं यही सोचता हूं कि उन्हें किस प्रकार से राहत पहुंचाई जाए।” ~ लाल बहादुर शास्त्री

और देखें  – 26 अटल बिहारी वाजपेयी की सबसे लोकप्रिये कविताएँ 


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

“जो शासन  करते हैं उन्‍हें देखना चाहिए कि लोग प्रशासन पर किस तरह प्रतिक्रिया करते हैं। अंतत: जनता ही मुखिया होती है।” ~ लाल बहादुर शास्त्री


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

“हमारी ताकत और स्थिरता के लिए हमारे सामने जो ज़रूरी काम हैं उनमे लोगों में एकता और एकजुटता स्‍थापित करने से बढ़ कर कोई काम नहीं है।” ~ लाल बहादुर शास्त्री


Lal Bahadur Shastri Birthday Quotes in Hindi


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

“देश के प्रति निष्‍ठा सभी निष्‍ठाओं से पहले आती है और यह पूर्ण निष्‍ठा है क्‍योंकि इसमें कोई प्रतीक्षा नहीं कर सकता कि बदले में उसे क्‍या मिलता है।” ~ लाल बहादुर शास्त्री


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

यदि कोई एक व्यक्ति को भी ऐसा रह गया जिसे किसी रूप में अछूत कहा जाए तो भारत को अपना सर शर्म से झुकाना पड़ेगा. Click To Tweet
Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

“हमारा रास्‍ता सीधा और स्‍पष्‍ट है। अपने देश में सबके लिए स्‍वतंत्रता और संपन्‍नता के साथ समाजवादी लोकतंत्र की स्‍थापना और अन्‍य सभी देशों के साथ विश्‍व शांति और मित्रता का संबंध रखना।” ~ लाल बहादुर शास्त्री


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

“आज़ादी की रक्षा केवल सैनिकों का काम नही है। पूरे देश को मजबूत होना होगा।” ~ लाल बहादुर शास्त्री


Lal Bahadur Shastri Jayanti Quotes in Hindi


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

“यदि कोई एक व्‍यक्ति भी ऐसा रह गया जिसे किसी रूप में अछूत कहा जाए तो भारत को अपना सर शर्म से झुकाना पड़ेगा।” ~ लाल बहादुर शास्त्री


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

“क़ानून का सम्‍मान किया जाना चाहिए ताकि हमारे लोकतंत्र की बुनियादी संरचना बरकरार रहे औरऔर भी मजबूत बने।” ~ लाल बहादुर शास्त्री


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

“लोगो को सच्‍चा लोकतंत्र और स्‍वराज कभी भी हिंसा और असत्‍य से प्राप्‍त नहीं हो सकता।” ~ लाल बहादुर शास्त्री

और देखें  – एपीजे अब्दुल कलाम के 53 अद्भुत विचार जो आपको प्रेरणा से भर देंगे 


Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

हम सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि समस्त विश्व के लिए शांति और शांतिपूर्ण विकास में विश्वास रखते हैं. Click To Tweet
Lal-Bahadur-Shastri-Quotes-Hindi

“आर्थिक मुद्दे हमारे लिए सबसे जरूरी हैजिससे हम अपने सबसे बड़े दुश्‍मन गरीबी और बेराजगारी से लड़ सके।” ~ लाल बहादुर शास्त्री


Pushkar Agarwal
I am greatly interested in festivals all around the world because it helps me discover new thoughts, beliefs, and practices of different people celebrating various types of sacred rituals each having its own joy and happiness. I hope you will enjoy my blog.
https://festivals.currentnewstimes.com/
Top