इस शुक्रवार को अपने दोस्तों को इन 33 ख़ूबसूरत जुम्मे की शायरियाँ ( Jumma Mubarak Shayari ) भेजकर उनके इस पवित्र दिन को और भी खुशहाल बनाये और उनकी उन्नति के लिए अल्लाह तलाह से दुआ मांगे।
Also, See- 151 Amazing Jumma Mubarak Quotes, Status, Images, Messages !
Jumma Mubarak Shayari

ऐ अल्लाह हमें अता कर दे वो माफ़ी,
जिस के बाद कभी गुनाह न हो हम से.
ख़ुदा की रहमत सभी पर बरसे,
दो वक्त की रोटी के लिए कोई न तरसे.
जुम्मा मुबारक हो

ख़ुदा के सजदें में जब मैं सिर को झुकाता हूँ,
मैं अपने सारे दुःख-दर्दों का हल पाता हूँ.
Jumma Mubarak Ho
Jumma Mubarak Hindi Shayri
सुकून और प्यार जिन्दगी को खूबसूरत बनाती हैं,
अल्लाह पाक आप की जिन्दगी में किसी एक की भी कमी न करें.
जुम्मा मुबारक हो
Also, See- 39 Top Collection of Ashura Quotes 2020

नहीं मायूस मैं अपने खुदा से,
बदल जाती है किस्मत दुआ से.

ऐ ख़ुदा मौका देना सफर-ए-मक्का का,
सुना है जन्नत जैसा नजारा है वहाँ का.
जुम्मा मुबारक

नमाज़ की तो वो शान है जो रोक देती हैं तवाफ़-ए-काबा को ए इंसान,
तेरे कामों की क्या औक़ात है जिस के लिए तू नमाज़ को छोड़ देता हैं.
Also, See – 27 Best Muharram ( محرم ) Quotes in Urdu
Jumma Mubarak in Hindi
काश उनको भी याद आऊ मैं जुम्मा की दुआओं में,
जो अक्सर मुझसे कहते है दुआओं में याद रखना.
Jumma Mubarak Ho
ऐ ख़ुदा मौका देना सफर-ए-मक्का का,
सुना है जन्नत जैसा नजारा है वहाँ का.
जुम्मा मुबारक

अल्लाह सब के साथ हैं,
तस्वीर ए कैनात का अक्स हैं अल्लाह,
दिल को जो जगा दे वो एहसास हैं अल्लाह,
ए बाँदा ए मोमिन तेरा दिल क्यों उदास हैं,
दिल से ज़रा पुकार तेरे पास हैं अल्लाह.

तू अगर मुझे नवाजता है तो ये तेरा करम है या रब,
वरना तेरी रहमतो के काबिल मेरी बंदगी नहीं.
Also, See- 67 All Top Islamic New Year Quotes
Jumma Dua in Hindi
पूरा जीवन बीत जाएँ ख़ुदा की बंदगी में,
पाँचों वक्त का नमाज अदा करू जिंदगी में.
जुम्मा मुबारक हो
अंधेरों को नूर देता हैं,
उसका जिक्र सुरूर देता हैं,
उसके दर पर जो भी मांगता हैं
खुदा उसे जरूर देता हैं.
Jumma Mubarak Hindi
तुम अल्लाह को याद रखों
अल्लाह तुम्हे याद रखेगा.
हर किसी के लिए दुआ किया करों
कया पता किसी के नशीब में
आपकी दुआ का इंतज़ार कर रही हो
जुम्मा मुबारक
Also, See- 99 Best Wishes of Bakrid for this Auspicious Day

वो चमक चाँद में है न सितारों में हैं,
जो मदीने के दिलकश नजारों में हैं,
बेजुबान पत्थरों को भी बख्श दी जुबान
इतनी ताकत मेरे नबी के इशारों में हैं.
Jumma Status in Hindi

मेरी खाली झोली में दुआ के अल्फाज़ डाल दो,
क्या पता तुम्हारे होठ हिले और मेरी तकदीर संवर जाए.
जुम्मा मुबारक हो
Also, See – 21 Best Ramadan Greetings for every devotee of the supreme.

कर लेता हूँ बर्दाश्त हर दर्द इसी आस के साथ,
कि ख़ुदा नूर भी बरसाता है आजमाइशों के बाद.
बाह रही अजीब हैं नादान-ए-दिल की खवाइश
या रब अमल कुछ नहीं और दिल तलबगार हैं जन्नत का!
जुम्मा मुबारक
दुआ कभी खाली नहीं जाती
बस सब्र होना चाहिए।
जुम्मा मुबारक हो
अल्लाह आप और आपके परिवार को
सदा खुशहाल रखे।
Jumma Mubarak Status in Hindi fb

दुआओं में सबकी खुशिया माँग लिया करो,
जो दुआ नहीं पढ़ते है उनकी भी तकदीर संवार दिया करों.
Jumma Mubarak Ho

ईमान में ही कोई कसर होता हैं,
वरना दुआओं का खूब असर होता हैं.
जीवन में कुछ अच्छे कर्म भी कर लिया करो,
गरीबों के लिए भी इक दुआ पढ़ लिया करो.
जुम्मा मुबारक शायरी
दुआ माँग लिया करो दवा से पहले,
कोई नही देता शिफ़ा खुदा से पहले.
शिफ़ा = सेहत, स्वास्थ, आरोग्य
Jumma Mubarak Status Hindi 2 Line
इबादत इसलिए मत करो की
इबादत का हुक्म है,
बल्कि इसलिए करो की अल्लाह
इबादत के लायक है।
जुम्मा मुबारक!!

रब से जब भी मांगो रब को ही मांगो,
जब रब तुम्हारा होगा तो सब तुम्हारा होगा.
जुम्मा मुबारक
“सब कुछ मिल जाता है
दुनिया में मगर,
याद रखना की बस
माँ-बाप नहीं मिलते ;
मुरझा कर जो गिर जाये
एक बार डाली से,
ये ऐसे फूल है जो फिर
नहीं खिलते…!”
Jumma Mubarak Quotes in Hindi

हवाएं अगर मौसम
का रुख बदल सकती है
तो दुआएं भी मुसीबत
के पल बदल सकती है।

ए खुदा बस यही गुजारीश है तुम से,
धन बरसे या ना बरसे पर,
रोटी या प्यार को कोई ना तरसे…
ऐ ख़ुदा मौका देना सफर-ए-मक्का का,
सुना है जन्नत जैसा नजारा है वहाँ का…
जुम्मा मुबारक !
Jumma Mubarak Caption in Hindi

दुआओं में सबकी खुशिया माँग लिया करो,
जो दुआ नहीं पढ़ते है उनकी भी तकदीर संवार दिया करों…
लोगो को दुआ के लिए कहने से
ज़्यादा बेहतर है
ऐसा अमाल करो कि लोगो के दिल से
आप के लिए दुआ निकले
जुम्मा मुबारक
इंसान का मुक़द्दर उतनी बार
बदलता है
जितनी बार वो अल्लाह से दुआ
करता है
जुम्मा मुबारक!!
या “अल्लाह” आज “जुमा” की “नमाज़”
के बाद जितने भी “हाथ” तेरी बारगाह
में “दुआ” के लिये उठे हे सब की
“दुआ” कबुल फरमा
Jumma Mubarak!!
- 7Shares