Katyayani Maa ( कात्यायिनी ) Puja Vidhi, Mantra, Stuti, Swaroop : Navratri 2022 Indian Festivals हिंदी by Pushkar Agarwal - 29th March 202030th September 20220 Katyayani Maa : नवरात्रि के छठे दिन माँ कात्यायिनी की पूजा की जाती है। इनके जन्म के बारे में अलग अलग कहावत है स्कंद पुराण और वामन में। स्कंद पुराण में मान्यता है की देवी के यह स्वरूप का जन्म प्रभु के नैसर्गिक क्रोध के कारण हुआ था और वामन में यह लिखा गया है कि सभी देवताओ की शक्ति को मिलाकर माँ के यह स्वरुप का जन्म हुआ था । इनको यह स्वरुप कात्यायन ऋषि मुनि ने दिया था इसलिए इनका नाम कात्यायिनी अभिनिहित किया गया। इन्होने पार्वती के द्वारा अर्पित किये गए सिंह पर सवारी करके महिषासुर का विनास किया था। https://www.youtube.com/watch?v=LQ6zcui5byw माँ कात्यायिनी मंत्र / Katyayani Maa Mantra ॐ देवी कात्यायन्यै नमः॥ प्रार्थना और पूजा विधि चन्द्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहन । कात्यायनी शुभं दद्याद्देवी दानवघातिनी