You are here

53 दिल को छू लेने वाली मुहर्रम की शायरियां – Muharram Shayari, Wishes, Quotes, Images & Status !

islamic-grand-mosque
islamic grand mosque

Muharram Quotes in Hindi



muharram hindi quotes images

यूँ ही नहीं जहाँ में चर्चा हुसैन का,
कुछ देख के हुआ था जमाना हुसैन का,
सर दे के जो जहाँ की हुकूमत खरीद ली,
महँगा पड़ा यजीद को सौदा हुसैन का।

मुहर्रम मुबारक


muharram quotes images

हुसैन आप ही से बाग़ ए उल्फ़त में बहार है,
हुसैन आप ही से हर मोमिन के दिल को करार है,
हुसैन आप ही से यज़ीदियत की हार है
हुसैन आप की ही ज़माने पर सरकार है.


muharram new year images
फलक पर शोक का बादल अजीब आया है, कि जैसे माह मुहर्रम नजदीक आया है. Click To Tweet
muharram status images

करीब अल्लाह के आओ तो कोई बात बने,
ईमान फिर से जगाओ तो कोई बात बने,
लहू जो बह गया कर्बला में,
उनके मकसद को समझा तो कोई बात बने।

Also see:- 133 Special Eid Mubarak Wishes, Quotes, Status, Messages, Shayari, Images.


Muharram Shayri in Hindi Images
दुनिया ने देखी शान वो कर्बोबला में, ज़ो आख़री सज़दा किया मेरे हुसैन ने | Click To Tweet
muharram photo

पानी का तलब हो तो एक काम किया कर,
कर्बला के नाम पर एक जाम पिया कर,
दी मुझको हुसैन इब्न अली ने ये नसीहत,
जालिम हो मुकाबिल तो मेरा नाम लिया कर।


muharram mubarak hindi
शहादत सब के हिस्से में कहाँ आती है दुनिया में , मैं तुझ पे रशक करता हूँ तिरा मातम नहीं करता ! Click To Tweet
muharram status hindi

एक तरफ दरिया, एक तरफ प्यास थी
खुदा जाने अश्क़ को क्या आस थी
यज़ीद को दौलत पे बड़ा ग़रूर था
यहां हमारे हुसैन के चेहरे पे नूर था
पानी बन्द करके वो इतरा रहा था
यहां हमारे ईमान का परचम लहरा रहा था
कौन जाने क्या होगा, यज़ीद के मरने के बाद
इस्लाम होता है ज़िंदा हर कर्बला के बाद


muharram ka status
हुसैन तेरी अता का चश्मा दिलों के दामन भिगो रहा है, ये आसमान में उदास बादल तेरी मोहब्बत में रो रहा है, सबा भी जो गुजरे कर्बला से तो उसे कहता है अर्थ वाला, तू धीरे गूजर यहाँ मेरा हुसैन सो रहा है। Click To Tweet
muharram qawwali status in hindi

सुनो मेरी क़ौम के नौनिहालों,
सफ़र की आज़माइशों से थक कर ना कहीं सो जाना
भूख और प्यास की शिद्दत में भी नेज़ों का बिस्तर,
इतना आसान नहीं है हुसैन हो जाना
– इजाज़ अहमद 


muharram wishes in hindi
सिर गैर के आगे न झुकाने वाला, और नेजे पर भी कुरान सुनाने वाला, इस्लाम से क्या पूछते हो कौन है हुसैन, हुसैन है इस्लाम को इस्लाम बनाने वाला। Click To Tweet
Pushkar Agarwal
I am greatly interested in festivals all around the world because it helps me discover new thoughts, beliefs, and practices of different people celebrating various types of sacred rituals each having its own joy and happiness. I hope you will enjoy my blog.
https://festivals.currentnewstimes.com/
Top