

Muharram Quotes in Hindi

यूँ ही नहीं जहाँ में चर्चा हुसैन का,
कुछ देख के हुआ था जमाना हुसैन का,
सर दे के जो जहाँ की हुकूमत खरीद ली,
महँगा पड़ा यजीद को सौदा हुसैन का।

हुसैन आप ही से बाग़ ए उल्फ़त में बहार है,
हुसैन आप ही से हर मोमिन के दिल को करार है,
हुसैन आप ही से यज़ीदियत की हार है
हुसैन आप की ही ज़माने पर सरकार है.


करीब अल्लाह के आओ तो कोई बात बने,
ईमान फिर से जगाओ तो कोई बात बने,
लहू जो बह गया कर्बला में,
उनके मकसद को समझा तो कोई बात बने।
Also see:- 133 Special Eid Mubarak Wishes, Quotes, Status, Messages, Shayari, Images.


पानी का तलब हो तो एक काम किया कर,
कर्बला के नाम पर एक जाम पिया कर,
दी मुझको हुसैन इब्न अली ने ये नसीहत,
जालिम हो मुकाबिल तो मेरा नाम लिया कर।


एक तरफ दरिया, एक तरफ प्यास थी
खुदा जाने अश्क़ को क्या आस थी
यज़ीद को दौलत पे बड़ा ग़रूर था
यहां हमारे हुसैन के चेहरे पे नूर था
पानी बन्द करके वो इतरा रहा था
यहां हमारे ईमान का परचम लहरा रहा था
कौन जाने क्या होगा, यज़ीद के मरने के बाद
इस्लाम होता है ज़िंदा हर कर्बला के बाद


सुनो मेरी क़ौम के नौनिहालों,
सफ़र की आज़माइशों से थक कर ना कहीं सो जाना
भूख और प्यास की शिद्दत में भी नेज़ों का बिस्तर,
इतना आसान नहीं है हुसैन हो जाना
– इजाज़ अहमद
