Muharram in Hindi: इस मुहर्रम पर अपने दोस्तों और अपने चाहने वालो को इन 53 दिल छूने वाली शायरियों को शेयर करके, अल्लाह से दुआ करे की वह अपना यह साल शान्ति और ख़ुशी के साथ व्यतीत करे। ( Muharram Shayari, Quotes, Wishes, Status & Images in Hindi )
Muharram Shayari
क्या जलवा कर्बला में दिखाया हुसैन ने,
सजदे में जा कर सर कटाया हुसैन ने,
नेजे पे सिर था और जुबां पर अय्यातें,
कुरान इस तरह सुनाया हुसैन ने।
Also see: – Happy Muharram 2020: 103 Best Wishes, Quotes, Images, Status, Videos!
Imam Hussain Shayari in Hindi
साल तो पहले भी कई साल बदले,
दुआ है इस साल उम्मत का हाल बदले।
Muharram Shayari Hindi
वो जिसने अपने नाना का वादा वफ़ा कर दिया,
घर का घर सुपर्द-ए-खुदा कर दिया,
नोश कर लिया जिसने शहादत का जाम,
उस हुसैन इब्ने-अली पर लाखों सलाम.
कर्बला की शहादत इस्लाम बना गयी,
खून तो बहा था लेकिन कुर्बानी हौसलों की उड़ान दिखा गयी।
Muharram Shayari
सजदे से कर्बला को बंदगी मिल गयी,
सब्र से उम्मत को ज़िन्दगी मिल गयी,
एक चमन फातिमा का उजड़ा मगर
सारे इस्लाम को जिंदगी मिला गयी.
Also see:- एपीजे अब्दुल कलाम के 53 अद्भुत विचार जो आपको प्रेरणा से भर देंगे – APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi
सुन लो यज़ीदीयों, तड़पा नही हुसैन मेरा, पानी के लिए
दरिया ज़रूर महरूम था, लब-ए हुसैन को छूने के लिए।
ना पूछ वक़्त की इन बेजुबान किताबों से,
सुनो जब अज़ान तो समझो के हुसैन जिंदा है।
Hussain Shayari
मिटकर भी मिट सके ना
ऐसा वो हामी-ओ-यावर
नेज़े की नोंक पर था
फिर भी बुलंद था सर.
Also see:- 67 All Top Islamic New Year Quotes
ऐसी नमाज़ कौन पढ़ेगा जहां,
सजदा किया तो सर ना उठाया हुसैन ने,
सब कुछ खुदा की राह में कुर्बान कर दिया,
असग़र सा फूल भी ना बचाया हुसैन ने।
कर्बला की जमीं पर खून बहा,
कत्लेआम का मंजर सजा,
दर्द और दुखों से भरा था सारा जहां लेकिन फौलादी हौसले को शहीद का नाम मिला।
Karbala Shayari in Hindi
Kitne Khushnaseeb honge vo
72 Sipahi jinhone Maidan e karbala
me mere Hussain ke sath
Shaheedi paayi Hogi…
ऐसी नमाज़ कौन पढ़ेगा जहां में,
सजदा किया तो सर ना उठाया हुसैन ने,
सब कुछ खुदा की राह में कुर्बान कर दिया,
असग़र सा फूल भी ना बचाया हुसैन ने।
Also see:- 99 Best Wishes of Bakrid for this Auspicious Day
Muharram Quotes in Hindi
यूँ ही नहीं जहाँ में चर्चा हुसैन का,
कुछ देख के हुआ था जमाना हुसैन का,
सर दे के जो जहाँ की हुकूमत खरीद ली,
महँगा पड़ा यजीद को सौदा हुसैन का।
हुसैन आप ही से बाग़ ए उल्फ़त में बहार है,
हुसैन आप ही से हर मोमिन के दिल को करार है,
हुसैन आप ही से यज़ीदियत की हार है
हुसैन आप की ही ज़माने पर सरकार है.
करीब अल्लाह के आओ तो कोई बात बने,
ईमान फिर से जगाओ तो कोई बात बने,
लहू जो बह गया कर्बला में,
उनके मकसद को समझा तो कोई बात बने।
Also see:- 133 Special Eid Mubarak Wishes, Quotes, Status, Messages, Shayari, Images.
पानी का तलब हो तो एक काम किया कर,
कर्बला के नाम पर एक जाम पिया कर,
दी मुझको हुसैन इब्न अली ने ये नसीहत,
जालिम हो मुकाबिल तो मेरा नाम लिया कर।
एक तरफ दरिया, एक तरफ प्यास थी
खुदा जाने अश्क़ को क्या आस थी
यज़ीद को दौलत पे बड़ा ग़रूर था
यहां हमारे हुसैन के चेहरे पे नूर था
पानी बन्द करके वो इतरा रहा था
यहां हमारे ईमान का परचम लहरा रहा था
कौन जाने क्या होगा, यज़ीद के मरने के बाद
इस्लाम होता है ज़िंदा हर कर्बला के बाद
सुनो मेरी क़ौम के नौनिहालों,
सफ़र की आज़माइशों से थक कर ना कहीं सो जाना
भूख और प्यास की शिद्दत में भी नेज़ों का बिस्तर,
इतना आसान नहीं है हुसैन हो जाना
– इजाज़ अहमद
Muharram Wishes in Hindi
फिर आज हक़ के लिए जान फिदा करे कोई
वफ़ा भी झूम उठे यूँ वफ़ा करे कोई
नमाज़ 1400 सालों से इंतज़ार में है
हुसैन की तरह मुझे फिर अदा करे कोई
क्या जलवा कर्बला में दिखाया हुसैन ने सजदे में जा कर सिर कटाया हुसैन ने नेजे पे सिर था और ज़ुबान पे अय्यातें कुरान इस तरह सुनाया हुसैन ने।
Also, see- 21 Best Ramadan Greetings for every devotee of the supreme.
एक दिन बड़े ग़रूर
एक दिन बड़े ग़रूर से कहने लगी जमीन
आया मेरे नसीब में परचम हुसैन का,
फिर चांद ने कहा मेरे सीने के दाग देख
होता है आसमान पे भी मातम हुसैन का
शमशेर से मोला ने कहा चला मगर ऐस
हो ख़ैबर-ओ-खंडक मैं भी हाल चाल मगर ऐसे
इस मेह्दान में रहे मौत की जाल थल मगर ऐसे
इस दश्त मैं रहे खून की दलदल ऐसे
तू जिस पे उत्तर गए मैं उस का वाली हूँ
वोह सिर्फ अली था मैं हुसैन इब्न ए अली हूँ
Muharram Status in Hindi
मुहर्रम उल हरमअफज़ल है
कुल जहाँ से घराना हुसैन कानिबिओं का ताजदार है
घराना हुसैन काएक पल की थी
बस हुकूमत यजीद कीसदियन हुसैन रा है
जमाना रा हुसैन का |
आंखों को कोई ख्वाब तो दिखायी दे ताबीर में इमाम का जलवा दिखायी दे ए! इब्न-ऐ-मुर्तजा सूरज भी एक छोटा सा जरा दिखायी दे।
नया दिन, नई उम्मीदें,
नई योजनाएं, नए प्रयास,
मैं अल्लाह से दुआ करता हूं
की खुदा आपको इस नए साल में
एक सफल जीवन दें।