33 ख़ूबसूरत जुम्मा मुबारक की शायरियाँ जो आपके दिल को छू लेंगी – Jumma Mubarak Shayari हिंदी Islamic Festivals by Pushkar Agarwal - 20th October 202122nd October 20210 Jumma Mubarak in Hindi काश उनको भी याद आऊ मैं जुम्मा की दुआओं में,जो अक्सर मुझसे कहते है दुआओं में याद रखना.Jumma Mubarak Ho ऐ ख़ुदा मौका देना सफर-ए-मक्का का,सुना है जन्नत जैसा नजारा है वहाँ का.जुम्मा मुबारक अल्लाह सब के साथ हैं,तस्वीर ए कैनात का अक्स हैं अल्लाह,दिल को जो जगा दे वो एहसास हैं अल्लाह,ए बाँदा ए मोमिन तेरा दिल क्यों उदास हैं,दिल से ज़रा पुकार तेरे पास हैं अल्लाह. तू अगर मुझे नवाजता है तो ये तेरा करम है या रब,वरना तेरी रहमतो के काबिल मेरी बंदगी नहीं. Also, See- 67 All Top Islamic New Year Quotes Jumma Dua in Hindi पूरा जीवन बीत जाएँ ख़ुदा की बंदगी में,पाँचों वक्त का नमाज अदा करू जिंदगी में.जुम्मा मुबारक हो अंधेरों को नूर देता हैं,उसका जिक्र सुरूर देता हैं,उसके दर पर जो भी मांगता हैंखुदा उसे जरूर देता हैं. Jumma Mubarak Hindi तुम अल्लाह को याद रखोंअल्लाह तुम्हे याद रखेगा.हर किसी के लिए दुआ किया करोंकया पता किसी के नशीब मेंआपकी दुआ का इंतज़ार कर रही होजुम्मा मुबारक Also, See- 99 Best Wishes of Bakrid for this Auspicious Day वो चमक चाँद में है न सितारों में हैं,जो मदीने के दिलकश नजारों में हैं,बेजुबान पत्थरों को भी बख्श दी जुबानइतनी ताकत मेरे नबी के इशारों में हैं. Pages: 1 2 3 4 5 6 7