( Mahagauri Mata ) माता महागौरी: पूजा का महत्व , मंत्र, आरती, स्वरुप. हिंदी Indian Festivals by Pushkar Agarwal - 31st March 202021st May 20210 Mahagauri Mata: नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की आराधना की जाती है। आदिशक्ति श्री दुर्गा का आठवाँ स्वरुप माता महागौरी हैं। इन्हें महागौरी के नाम से इसलिए जाना जाता है क्योकि इनका रंग बहुत से साफ और गौरा है । ऐसा माना जाता है की अपनी कठिन तपस्या से मां ने गौर वर्ण की प्राप्ति की थी। तभी से इन्हें धन ऐश्वर्य प्रदायिनी, चैतन्यमयी त्रैलोक्य पूज्य मंगला, उज्जवला स्वरूपा महागौरी, सांसारिक ताप और शारीरिक मानसिक को दूर करने वाली माता महागौरी के नाम से अभिनिहित किया गया। महागौरी देवी मंत्र श्वेत वृषे समारूढ़ा श्वेताम्बरधरा शुचि:। महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोददा॥ महागौरी देवी आरती / Mahagauri Mata Aarti जय महागौरी जगत की माया । जया उमा भवानी जय महामाया ।। हरिद्वार कनखल के पासा । महागौरी तेरा वहां निवासा ।। चंद्रकली ओर ममता अंबे । जय शक्ति जय जय मां जगदंबे ।। भीमा देवी विमला माता । कौशिकी देवी जग