Kalratri Mata (कालरात्रि): Swaroop, Kahani, Shlok, Mantra, Aarti. Indian Festivals हिंदी by Pushkar Agarwal - 31st March 202021st May 20210 Kalratri Mata: कालरात्रि माँ की पूजा नवरात्रि के सातवे दिन की जाती है इन्हे माँ दुर्गा की सातवीं शक्ति भी कहा जाता है। कालरात्रि माँ की पूजा नवरात्रि के सातवे दिन की जाती है इन्हे माँ दुर्गा की सातवीं शक्ति भी कहा जाता है। माता का स्वरुप बहुत ही आश्चर्यचकित और भयानक है परन्तु इनकी पूजा करने से हमेशा उत्तम फल की प्राप्ति होती है। इसलिए इनको शुभंकरी भी कहा जाता है। इनकी पूजा करने से साधक भय से मुक्त हो जाता है। इन माता का रूप दुर्गा माँ ने राक्षसों का विनाश करने के लिए धारण था इसलिए इनका रूप सहास और वीरता का प्रतीक है। कालरात्रि माता स्वरुप / Kalratri Mata Swaroop अंधकार की तरह काला है मां का रूप और इन्होने गले में विधुत की माला धारण की है। माता