Chandraghanta Maa ( चंद्रघंटा ): Mantra, Aarti, Katha, Roop, Song. Indian Festivals हिंदी by Pushkar Agarwal - 26th March 202021st May 20210 माँ चंद्रघंटा की पूजा नवरात्रि के तीसरे दिन की जाती है। इन माँ का स्वरुप राक्षसों का खात्मा करने ले लिए जाना जाता है। वे अपने हाथो में गदा, धनुष , त्रिशूल अपने भक्तो के दुख संकट दूर करने के धारण किये रहती है और वह अपने सच्चे भक्त को यश, कीर्त, और शांति प्रदान करती है। आगे जानिए माता चंद्रघंटा के बारे में सब कुछ। माँ चंद्रघंटा का रूप माता चंद्रघंटा का स्वरुप अत्यंत शांति और सौम्यता प्रदान करने वाला है। इन्होने अपने 10 हाथो में कमल और कमडंल के अतिरिक्त अस्त-शस्त्र धारण किये हुए है। माता के माथे पर विराजमान चाँद इनकी पहचान है और इस अर्ध चन्द्रमा के वजह से ही इनका नाम चंद्रघंटा है । माता एवं इनकी सवारी का देह सोने के सामान प्रकाशवान है और इसी