Skandamata: स्कंद माता की आरती चैत्र मास शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर होती है। इन माता की सवारी सिंह होती है और इनकी गोद में छह मुख वाले स्कंदकुमार विराजमान होते है।
स्कंदमाता का स्तुति मंत्र/ Skandamata ka stuti mantra
या देवी सर्वभूतेषु मां स्कन्दमाता रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
स्कंदमाता की प्रार्थना / Skandamata ki prarthana
शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी॥
स्कंदमाता बीज मंत्र
ह्रीं क्लीं स्वमिन्यै नम:।
मंत्र
त्राहिमाम स्कन्दमाते। शत्रुनाम भयवर्धिनि।।
2. ओम देवी स्कन्दमातायै नमः॥
स्कंदमाता की आरती/Skandamata Ki Aarti
जय तेरी हो स्कंदमाता।
सब के मन की जानन हारी।
जग जननी सब की महतारी।
तेरी ज्योत जलाता रहूं मैं।
हर दम तुम्हें ध्याता रहूं मैं।
कई नामों से तुझे पुकारा।
कहीं पहाड़ों पर है डेरा।
कई शहरो में तेरा बसेरा।
हर मंदिर में तेरे नजारे।
गुण गाए तेरे भक्त प्यारे।
भक्ति अपनी मुझे दिला दो।
करे पुकार तुम्हारे द्वारे।
दुष्ट दैत्य जब चढ़ कर आए।
तुम ही खंडा हाथ उठाएं
दास को सदा बचाने आईं
भोग / Skandamata ka bhog
स्कंद माता को बताशे का भीग अर्पित करना चाहिए और पूजा के वक्त पान, सुपारी , लौंग का जोड़ा, कमलगट्टा और किसमिस चढ़ाना चाहिए।
Chaitra Navratri 2021 Dates
13 अप्रैल 2021: माता शैलपुत्री की पूजा नवरात्रि के पहले दिन की जाएगी।
14 अप्रैल 2021: माता ब्रह्मचारिणी की पूजा नवरात्रि के दूसरे दिन की जाएगी।
15 अप्रैल 2021 : माता चंद्रघंटा की पूजा नवरात्रि के तीसरे दिन की जाएगी।
16 अप्रैल 2021 : माता कूष्मांडा की पूजा नवरात्रि के चौथे दिन की जाएगी।
17 अप्रैल 2021: स्कंद माता की पूजा नवरात्रि के पांचवे दिन की जाएगी।
18 अप्रैल 2021: कात्यायिनी की पूजा नवरात्रि के छटवे दिन की जाएगी।
19 अप्रैल 2021: कालरात्रि की पूजा नवरात्रि के सातवें दिन की जाएगी।
20 अप्रैल 2021: महागौरी की पूजा नवरात्रि के आठवें दिन की जाएगी।
21 अप्रैल 2021 : सिद्धिदात्री की पूजा नवरात्रि के नौवें दिन की जाएगी।
और देखे :- Chaitra Navratri 2020: इस नवरात्रि में 400 सालों बाद बन रहा है ये महासंयोग |