You are here
Home > Hindu Festivals >

45+ Best Karwa Chauth Shayari – ख़ूबसूरत करवा चौथ की शुभकामनाएँ एवं शायरियाँ

Karwa Chauth Shayari

इस पावन अवसर पर अपने पति अथवा पत्नी को इन 45 मनमोहक करवा चौथ की  शुभकामनाएँ एवं शायरियाँ भेजें ( Karwa Chauth Shayari ) और इस प्यार भरे दिन को और भी प्यारा करे। 


Karwa Chauth Shayari


जो हमे आपकी एक झलक मिल जाए तो ये व्रत सफल हो जाए। हम तो बैठे है आपके इंतजार में, आप आए और ये व्रत पूरा कर जाए। Happy Karwa Chauth 2020 !

यह भी देखिये:- Happy Karwa Chauth 2020: Top 77+ Images, Status, Quotes, Wishes


आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं , कब तूँ आएगा पिया , अपने हाथों से पानी पिलाकर , कब गले लगाएगा पिया तू। शुभ करवा चौथ 2020।

( Karwa Chauth Shayari )


Karwa Chauth Whatsapp Status in Hindi


karwa chauth wishes in hindi

पूरा दिन है आज हमारा उपवास, पति आये जल्दी यही है आस, ना तोडना हमारी ये आस, क्योंकि आज है करवा चौथ, आज के दिन मत करना हमारा उपहास। Happy Karwa Chauth 2020 !


चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत, चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत।  Happy Karwa Chauth 2020!


करवा चौथ का पावन व्रत मैंने आपके लिए किया है क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने मेरे जीवन को नया रंग दिया है। करवा चौथ 2020 की हार्दिक बधाई!

यह भी देखिये :- 19+ बेमिसाल ईद मिलाद-उन-नबी की शायरियाँ – Eid e Milad un Nabi Shayari


karwa chauth status in hindi

खुद सारे दिन भूखी रहकर अपने पति के लिए अच्छे स्वास्थ्य तथा लम्बी उम्र की कामना करने वाली भारतीय नारी को दिल से नमन। Happy Karwa Chauth 2020 !

( Karwa Chauth Shayari )


कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ लाना ज़रूरी है, दिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज़, वही काफ़ी है। करवा चौथ 2020 की हार्दिक बधाई!


happy karwa chauth status

चाँद की पूजा करके करती हूँ मैं तेरी सलामती की दुआ, तुझे लग जाये मेरी भी उमर गम रहे हर पल जुदा। Happy Karwa Chauth 2020 !


Karwa Chauth Status in Hindi


सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है, आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है। शुभ करवा चौथ 2020।

यह भी देखिये :- 27+ दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं ( 2020 ) – Durga Ashtami Wishes Hindi


karwa chauth status for wife in hindi

दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार साल, आये तो संग लाये खुशियां हज़ार, हर साल हम मनाये ये त्यौहार, भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ, दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार  साल। शुभ करवा चौथ 2020 ।

( Karwa Chauth Shayari )


Karwa Chauth Images with Quotes in Hindi


इस जीवन मे मुझे जो मिला है तेरा साथ, दुःख सारे मिट गए, हुआ खुशियो का आगाज़। Happy Karwa Chauth 2020 !


karwa chauth quotes wishes in hindi

जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना, कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना। Happy Karwa Chauth 2020!


करवा चौथ आया है, खुशियाँ हज़ार लाया है; हर सुहागन ने चाँद से, थोडा सा रूप चुराया है। शुभ करवा चौथ 2020।

( Karwa Chauth Shayari )


karwa chauth images in hindi

लगी है मेहँदी हाथों में पिया मेरे, सदा देता साथ सुख-दुःख में मेरे; खुशबू तेरे प्यार की महकाए मुझे, तेरी हर बात सनम बहकाए मुझे। करवा चौथ 2020 की हार्दिक बधाई!

यह भी देखिये :- Diwali in Hindi 2020 | दिवाली इतिहास, तारीख, क्यों मनाई जाती है |


Karwa Chauth Quotes for Husband in Hindi


जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना, तुम और मैं कभी रूठे ना; हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे, हर पल की मिलकर खुशियाँ मनाएंगे। Happy Karwa Chauth 2020!


karwa chauth wishes images hindi

अब तो आ ही गया चाँद, सनम तुम भी आ जाओ; बनकर धढकन सीने में मेरे, ऐ मेरे चाँद तुम समा जाओ। Happy Karwa Chauth 2020!

( Karwa Chauth Shayari )


मरते तो तुझ पर लाखो होगें, मगर हम तो तेरे साथ मरना चाहते है। Happy Karwa Chauth 2020  !


Karwa Chauth Wishes in Hindi


karwa chauth images hindi

अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये, माथे पर अपने सिन्दूर लगाए, निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में, रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे। Happy Karwa Chauth 2020!

यह भी देखिये:-The Top 10 Dhanteras Images in Hd


सनम का चाँद सा चेहरा जब तक न हो निगाहों मे.. कहाँ करवा चौथ तब तक, कहाँ कोई दिवाली है। शुभ करवा चौथ।


karwa chauth shayari

सुख दुःख मे हम तुम हर पल साथ निभाएंगे, एक जनम नहीं सातो जनम पति-पत्नी बन आएंगे। Happy Karwa Chauth 2020!

( Karwa Chauth Shayari )


चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत, चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत। शुभ करवा चौथ 2020।


Quotes on Karwa Chauth in Hindi


करवा चौथ का पावन व्रत

आपके लिए मैंने किया है

क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने 

मेरे जीवन को नया रंग दिया है। 

करवाचौथ की हार्दिक बधाई…  

Happy Karwa Chauth 2020

( Karwa Chauth Shayari )


जो हमें आपकी 

एक झलक मिल जाए 

ते ये व्रत सफल हो जाए

हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में

आप आए और ये व्रत पूरा हो जाए। 

करवा चौथ की हार्दिक बधाई…  


Karwa Chauth Quotes Hindi


karwa chauth pic hindi

मेहंदी लगाया है हाथों पर 

और माथे पर सिंदूर लगाया है

पिया आजा पास हमारे

देख चांद भी निकल आया है। 

करवाचौथ की हार्दिक बधाई…  


सुख-दुख में हम-तुम 

हर पल साथ निभाएंगे

एक जन्म नहीं सातों जन्म

पति-पत्नी बन आएंगे। 

करवा चौथ की हार्दिक बधाई…


Karwa Chauth Quotes in Hindi


karwa chauth quotes hindi

करवा चौथ आया है
खुशियां हजार लाया है
हर सुहागन ने चांद से
थोड़ा सा रूप चुराया है.
हैप्पी करवा चौथ

( Karwa Chauth Shayari )


Karwa Chauth Wishes for Husband in Hindi


जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए तो ये व्रत सफल हो जाए,
हम तो बैठे है आपके इंतजार में, आप आए और ये व्रत पूरा हो जाए.
करवा चौथ की शुभकामनाएं


karwa chauth caption hindi

भूल से कोई भूल हुई हो तो भूल समझकर भूल जाना,
पर भूलना सिर्फ भूल को ही, हमें मत भूल जाना.
करवा चौथ की शुभकामनाएं


Karwa Chauth Wishes in Hindi


आज का दिन बड़ा खास है, आपके आने की आस है,
थोड़ी भूख थोड़ी प्यास है, आप नहीं बस आपका अहसास है.
करवा चौथ की बधाई


माथे की बिंदिया खनकती रहे,
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे,
पैरों की पायल झनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे.


Pushkar Agarwal
I am greatly interested in festivals all around the world because it helps me discover new thoughts, beliefs, and practices of different people celebrating various types of sacred rituals each having its own joy and happiness. I hope you will enjoy my blog.
https://festivals.currentnewstimes.com/
Top