23+ सुंदर दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगी – Durga Puja Wishes in Hindi हिंदी Hindu Festivals by Pushkar Agarwal - 13th October 202013th October 20200 Durga Puja Wishes in Hindi: दुर्गा पूजा के इस पावन अवसर पर अपने दोस्तों यह 23+ आकर्षित शुभकामनाएँ भेजकर इस दिन को उनके लिए और अधिक खुशहाल बनाएं | Durga Puja Wishes in Hindi कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वारसुख संपत्ति मिले आपको अपारमेरी ओर से दुर्गा पूजा की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार माँ भरती झोली खालीमाँ अम्बे वैष्णो वालीमाँ संकट हरने वालीमाँ विपदा मिटाने वालीमाँ के सभी भक्तो कोदुर्गा पूजा की शुभकामनाएं Get Stunning Navrati Offers at Amazon that will just surprise you. Click here ( Limited Time ) लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबारहर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसारगरबे की मस्ती खुशियों का भंडारमुबारक हो आपको दुर्गा पूजा का त्यौहार यह भी पढ़ें- 73+ सर्वोत्तम नवरात्रि की शुभकामनाएँ जो आप ज़रूर अपने दोस्तों को भेजिए नव दीप जलेनव फूल खिलेरोज़ माँ का आशीर्वाद मिलेइस दुर्गा पूजा आपको वो सब मिलेजो आपका दिल चाहेहैप्पी नवरात्रि देवी के कदम आपके घर में आयेआप खुशहाली से नहायेपरेशानिया आपसे आँखें चुराएदुर्गा पूजा की आपको शुभकामनाएं यह भी पढ़ें- 173+ Special Navratri Wishes, Status, Quotes & Images ( 2020 ) Happy Durga Puja Wishes in Hindi आज दुर्गा पूजा हैकाम न कोई दूजा हैबस माँ की आरती में मगन हैमाँ ही धरती और गगन हैहैप्पी दुर्गा पूजा बजाओ ढोलक, गाओ गीतदुर्गा पूजा की यही है रीतसब कुछ मंगल हो जाएहर घर में सुख शांति आयेदुर्गा पूजा की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें- 88+ Beautiful Durga Puja Wishes, Images, Quotes, Status! बाजरे की रोटी, आम का अचारसूरज की किरणें, खुशियों की बहारचंदा की चांदनी, आपनों का प्यारमुबारक हो आपको, दुर्गा पूजा का त्यौहार Durga Puja Wishes Quotes in Hindi हमको था इंतजार वो घड़ी आ गईहोकर सिंह पर सवार माता रानी आ गईहोगी अब मन की हर मुराद पूरीभरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गईदुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ यह भी पढ़ें – Top 55+ Durga Puja ( দুর্গা পূজা ) Wishes in Bengali लक्ष्मी का हाथ होसरस्वती का साथ होगणेश का निवास होऔर माँ दुर्गा के आशीर्वाद सेआपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश होदुर्गा पूजा की शुभकामनाएं Durga Puja Quotation in Hindi जगत पालन हार है माँमुक्ति का धाम है माँहमारी भक्ति के आधार है माँहम सब की रक्षा की अवतार है माँजय माता दीहैप्पी दुर्गा पूजा Durga Puja Quotes in Hindi क्या है पापी क्या है घमंडीमाँ के दर पर सभी शीश झुकातेमिलता है चैन तेरे दर पे मैयाझोली भरके सभी है जातेदुर्गा पूजा की हार्दिक बधाई सच्चा है माँ का दरबारमैया सब पर दया करती समानमैया है मेरी शेरोंवालीशान है माँ की बड़ी निरालीहैप्पी दुर्गा पूजा Happy Durga Puja Quotes in Hindi नव दीप जलेनव फूल खिलेनित नयी बहार मिलेदुर्गा पूजा के इस पावन अवसर परआपको माता रानी का आशीर्वाद मिलेहैप्पी दुर्गा पूजा Durga Puja Greetings in Hindi माँ की शक्ति का वास होसंकटों का नाश होहर घर में सुख शांति का वास होजय माता दीहैप्पी दुर्गा पूजा आया है माँ दुर्गा का त्यौहारमाँ आप और आपके परिवारपर सदा अपनी कृपा बनाये रखेयही है दुआ हमारीआपको दुर्गा पूजा के पावन अवसर परबहुत बहुत बधाई Happy Durga Puja Status in Hindi माता आयी है, खुशियों के भंडार लायी हैसच्चे दिल से तो मांग कर देखोमाँ की तरफ से कभी ना नहीं होगीतो प्रेम से बोलो “जय माता दी”हैप्पी दुर्गा पूजा Durga Puja Hindi Shayari माँ की आराधना का ये पर्व हैं,माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैंशुभ दुर्गा पूजा Status for Durga Puja in Hindi सारा जहां है जिसकी शरण में,नमन है उस माँ के चरण में,हम है उस माँ के चरणों की धूल,आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल। Durga Puja Status Hindi माता तेरे चरणों मेभेंट हम चढ़ाते हैं।कभी नारियल तोकभी फूल चढ़ाते हैं।और झोलियाँ भर भर केतेरे दर से लाते हैं। प्यार का तराना उपहार हो खुशियों का नजराना बेशुमार हो ना रहे कोई गम का एहसास ऐसा नवरात्री उत्सव का साल हो जय माँ दुर्गा Quotes on Durga Puja in Hindi हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊ बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।